![संसद में हाजिरी: सचिन-रेखा का रिकॉर्ड निराशाजनक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/121b9608aad59130be6ae56b8966df61.jpg)
संसद में हाजिरी: सचिन-रेखा का रिकॉर्ड निराशाजनक
क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले सचिन तेंडुलकर का क्रिकेट में रेकॉर्ड चाहे जितना भी शानदार क्यों न रहा हो, लेकिन राज्यसभा में उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। इस मामले में न सिर्फ सचिन का ही बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा का भी रिकॉर्ड उतना ही खराब रहा है।