![इंदौर में भी चला अश्विन का जादू, भारत ने कसा शिकंजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/859abfc24025e17bf96fb72fad078bd6.jpg)
इंदौर में भी चला अश्विन का जादू, भारत ने कसा शिकंजा
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर से अपनी करिश्माई गेंदबाजी का नजारा पेश करके आज छह विकेट हासिल किये जिससे न्यूजीलैंड अच्छी शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा और भारत ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करके तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया।