![डॉक्टर कोटनीस की बहन का निधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fdbd3811da0a3d334e16a366af24c387.jpg)
डॉक्टर कोटनीस की बहन का निधन
भारत-चीन मैत्री के प्रतीक माने जाने वाले डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस की 94 वर्षीय बहन मनोरमा कोटनीस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात उपनगरीय विले पार्ले इलाके में स्थित आवास पर मनोरमा कोटनीस ने अंतिम सांस ली।