पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी ने अपनी नयी पुस्तक में 2047 से पूर्व भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश का एक महासंघ गठित करने की वकालत की है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 28 दिसंबर को कुलकर्णी की किताब ‘अगस्त वॉइजेज-व्हाट दे सेड ऑन 14-15 अगस्त 1947 एंड इटस रिलिवेंस फॉर इंडिया-पाकिस्तान-बांग्लादेश कंफेडरेशन’ का यहां पर विमोचन करेंगे।