![योगी ने ग्राम पंचायत से की अपील, कैशलेस काम करें तो घूसखोरी में आएगी कमी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/edbc857f65d3a3bd48f2d888a0fc168d.jpg)
योगी ने ग्राम पंचायत से की अपील, कैशलेस काम करें तो घूसखोरी में आएगी कमी
रातो रात बड़े फैसले लेने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी राज को खत्म किया, उन्होंने लालबत्ती संस्कृति को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली सुधार के लिए कार्यक्रम में तेजी लाएंगे और 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त बनाएंगे।