![टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर 85 साल बाद रचा इतिहास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8c3e58d1eaf812a44e3fe4f0e3ba220c.jpg)
टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर 85 साल बाद रचा इतिहास
इस सीरीज के जीतने के साथ ही ये टीम विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। इसके अलावा श्रीलंका में नौ टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली विदेशी टीम है।