![GST पर बोली ममता, आज आधी रात से होगी देश में इंस्पेक्टर राज की वापसी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0847acb6798236bf0a864e4c88347f34.jpg)
GST पर बोली ममता, आज आधी रात से होगी देश में इंस्पेक्टर राज की वापसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने जीएसटी को लेकर कहा है कि आज आधी रात के बाद एक बार फिर से देश में इंस्पेक्टर राज की वापसी हो जाएगी। उन्हेंने इसे स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।