![सलमान नहीं हैं टीना के गॉडफादर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a738ca9b45f5b4b49c8ef5909e0224cb.jpg)
सलमान नहीं हैं टीना के गॉडफादर
सेकंड हैंड हस्बैंड नाम से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं टीना आहूजा अपने दम पर आ रही हैं। अपने यानी कि हर नई आने वाली लड़कियों के लिए गॉडफादर की भूमिका निभाने वाले सलमान खेमे से उनका फिलहाल कोई ताल्लुक नहीं है।