 
 
                                    मुंबई हमलाः पाक अफसर ने अपनी सरकार को दिखाया आईना
										    पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईबी) के महानिदेशक रहे तारीक खोसा ने सोमवार को पाकिस्तान के डॉन अखबार में लिखे लेख में कहा है कि मुंबई में हुए इस हमले ने दोनों देशों को परमाणु युद्ध के मुहाने पर पहुंचा दिया था। खोसा कहते हैं कि मुंबई हमले में पाकिस्तानियों का हाथ था इसके कुछ तथ्य एफआईबी की जांच से  निर्विवाद रूप से साबित हुए थे।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
			 
                     
                    