![यूपी: मायावती शासन में 21 चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटाले की जांच होगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d19db8581e729647d35b91fef8e5dc2a.jpg)
यूपी: मायावती शासन में 21 चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटाले की जांच होगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2010-11 में मायावती शासन के दौरान राज्य की 21 चीनी मिलों की बिक्री में हुए 1100 करोड रुपये के घोटाले की जांच के निर्देश दिये हैं। प्रशासनिक सूत्रों का दावा है कि आवश्यकता पड़ने पर मामले की सीबीआई जांच भी करायी जाएगी।