![खोज: भूखे बैक्टीरिया कचरे से ऊर्जा निकालने में हो सकते हैं मददगार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/35c262a7060b2f6da1aed39785b7ba45.jpg)
खोज: भूखे बैक्टीरिया कचरे से ऊर्जा निकालने में हो सकते हैं मददगार
घरों के शौचालयों और रसोईघर से निकलने वाले जैविक अपशिष्टयुक्त घरेलू कचरे ऊर्जा का एक स्रोत सिद्ध हो सकते हैं और वैज्ञानिकों ने कहा है कि भूखे बैक्टीरिया का इस्तेमाल कर इससे ऊर्जा पैदा की जा सकती है।