प्याज उत्पादक किसानों को राहत देने की कोशिश में मध्यप्रदेश सरकार को दोहरी मार पड़ी है। सरकार ने छह रु. किलो के हिसाब से 10.4 लाख क्विंटल प्याज खरीदी। उसे गोदाम तक पहुंचाने में करीब 7 करोड़ रु. खर्च हो गए। तय हुआ कि प्याज को खुले बाजार में बेचा जाएगा। कोशिश भी हुई लेकिन बिकी नहीं।
दुनिया में वियाग्रा को लेकर जितनी उत्सुकता रहती है, शायद ही किसी दूसरी दवा को लेकर होती हो। प्रेम संबंधों और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने में वियाग्रा बहुत मददगार होती है। लेकिन इसके विपरीत प्रभाव भी पड़ते हैं। अगर वही ताकत और जोश सब्जियां खाने से मिले तो? हां यह सच है कि कुछ सब्जियों में वियाग्रा की तरह गुण होते हैं। अगर नियमित इन सब्जियों का सेवन किया जाए तो वियाग्रा जैसी दवा लेने की जरूरत ही नहीं होगी। कुछ सब्जियां और उनके गुण जो शक्ति बढ़ाने में कारगर साबित होती है।
देश में प्याज की कीमत अभी 60-70 रुपये के आसपास बनी हुई है लेकिन मिस्र से इसके आयात के बाद जल्द ही बाजार में प्याज की कीमत सामान्य होने के आसार हैं। पिछले दो महीनों के अंदर सरकार ने मिस्र से 18 हजार टन प्याज का आयात किया है। मंडियों में सुर्ख लाल रंग के प्याज पिछले हफ्ते से दिखने लगे हैं।
पिछले कुछ दिनों से प्याज के दाम में जबर्दस्त उछाल आया है। जनवरी से जुलाई तक इसमें 300 प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है। बाजार में 15 से 20 रुपये प्रति किलाे बिकने वाले प्याज की कीमत आज करीब 40 से 50 रुपये तक पहुंच गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह मौसम की मार रही है।