![ईवीएम के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली, अपनी ही पार्टी को घेरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/385fc30f90aa175612d24afb75fac0cc.jpg)
ईवीएम के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली, अपनी ही पार्टी को घेरा
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने ईवीएम को लेकर देशभर में छिड़ी बहस का विरोध किया है। उन्होंने ईवीएम का समर्थन करते हुए, इसको लेकर हो रहे विरोध को बेकार बताया है। उन्होंने कहा कि हम इवीएम में हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बना सकते हैं, लेकिन दोबारा पुरानी प्रक्रिया से चुनाव कराने का सवाल नहीं उठता।