बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म निर्माताओं ने अब इस फिल्म के पर्दे पर उतरने की तारीख 22 सितंबर तय की है। पहले इस फिल्म को 4 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना था। इसे आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टकराव से बचने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अंजिक्य रहाणे ने गुरुवार को एक स्वर में कहा कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के बीच चली तनातनी पांच अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान नहीं दिखायी देगी जिसमें ये दोनों खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान भावनाओं में बहने के लिये माफी मांगी और कहा कि कई बार वह अपनी ही दुनिया में खोये हुए थे।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में वर्तमान टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहती है तो उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक गिना जाएगा।
आस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को लगता है कि धर्मशाला में शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रृंखला से पहले जीत के दावेदार भारत पर दबाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ की टीम से अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करने का आग्रह किया।