![डीयू छात्रावासों ने लड़कियों के होली पर बाहर निकलने पर लगाया प्रतिबंध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0ec30c40276a311d35c04666d9918b1.jpg)
डीयू छात्रावासों ने लड़कियों के होली पर बाहर निकलने पर लगाया प्रतिबंध
दिल्ली विश्वविद्यालय के लड़कियों के दो छात्रावासों ने होली पर उनके बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लेकर छात्राओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस कदम को मनमाना करार दिया है।