![टेस्ट के बीच ब्रेक से हमें फायदा हुआ : कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bc29129817fd33fddf8ce2030828b0b8.jpg)
टेस्ट के बीच ब्रेक से हमें फायदा हुआ : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच एक सप्ताह लंबे ब्रेक को अच्छा बताते हुए कहा कि इससे टीम को फायदा हुआ है लेकिन यह भी कहा कि श्रृंखला जीतने की ओर अग्रसर उनकी टीम के पैर जमीन पर ही हैं।