![ढाका हमला: आतंकियों ने सभी बंधकों को गला रेतकर मारा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef3368737f75a234fa86596a738a9ab1.jpg)
ढाका हमला: आतंकियों ने सभी बंधकों को गला रेतकर मारा
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके में रेस्तरां में आतंकियों ने बंधक बनाए लोगों को निर्मम तरीके से मारा। आतंकियों ने 20 विदेशी नागरिकों की गला रेतकर हत्या कर दी। बांग्लादेशी कमांडो ने छह आतंकवादियों को मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ लिया। ढाका पुलिस के दो अधिकारी भी शहीद हो गए।