हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बादल फटने का शिकार बना है। प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार तड़के धरमपुर बस स्टैंड पूरी तरफ डूब गया और चार बसें बह गईं। कम से कम दो मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई मकान पानी में डूब गए हैं।
तटरक्षक का एक टोही विमान तीन कर्मियों सहित चेन्नई के तट से बीती रात लापता हो गया। तटरक्षक में पिछले साल शामिल हुआ विमान सीजी-791 कल रात नौ बज कर 23 मिनट पर राडार से ओझल हो गया।
विमान की खोज एवं बचाव के लिए तटरक्षक तथा नौसेना ने अभियान चलाया है।