![राजन के अधूरे काम को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी डॉ. पटेल पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/73593fc9d88e5290ba949e9fa181b3ed.jpg)
राजन के अधूरे काम को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी डॉ. पटेल पर
भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के सामने अपने पूर्ववर्ती रघुराम राजन के अधूरे एजेंडे को पूरा करने की महत्ती जिम्मेदारी होगी। इस अधूरे काम में बैंकों की गहरी शल्यक्रिया तथा मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई जीतना शामिल है।