![स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी, तिरुवनंतपुरम टॉप पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6b40809b79555c461a93919e4463d064.jpg)
स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी, तिरुवनंतपुरम टॉप पर
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आज तीसरे राउंड की लिस्ट जारी कर दी। स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट में तिरुवनंतपुरम टॉप पर है। पहले राउंड में 20 शहरों की घोषणा की गई थी, जिनमें भुवनेश्वर टॉप पर रहा।