![महाराष्ट्र सरकार के विरोध में किसानों ने खेली दूध की होली, धारा 144 लागू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c52123ab27d2385f9308b34cf45a2393.jpg)
महाराष्ट्र सरकार के विरोध में किसानों ने खेली दूध की होली, धारा 144 लागू
महाराष्ट्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाने वाले किसानों के आंदोलन का असर आज दूसरे दिन भी बरकरार है। कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान गुरुवार से हड़ताल पर हैं। राज्य में किसान आंदोलन में जारी हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। किसानों ने बुलडाणा में दूध से होली भी खेली।