![कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, अब तक 2 आतंकी ढेर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ee69111032d71373e292327cd0b008ee.jpg)
कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, अब तक 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अभी भी आतंकियों और सीआरपीएफ की मुठभेड़ जारी है। पुलवामा के बामनू इलाके में जारी इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी ढेर हो चुके हैं। आतंकियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।