!['थैंक्स ऑडी मेरी राइड अपग्रेड कर मुझे ये स्टाइलिश बीस्ट देने के लिए'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e3efe001af553e3bc5dbc211b5607565.jpg)
'थैंक्स ऑडी मेरी राइड अपग्रेड कर मुझे ये स्टाइलिश बीस्ट देने के लिए'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के जलवे का आंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके पास सात लग्जरी कारें हैं। कोहली को ऑडी ने अपनी नई लग्जरी कार 'Q-7 Quattro' भेंट दी है। यह उनकी सातवीं कार होगी। विराट ऑडी के ब्रांड एंबेसेडर हैं।