![वेस्टइंडीज: जब गुलामी को आंख दिखा क्रिकेट पर फतह पाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/316c9350edd7705420e9b0a11a742a98.jpg)
वेस्टइंडीज: जब गुलामी को आंख दिखा क्रिकेट पर फतह पाई
वेस्टइंडीज को अंदाजा है कि उनका विजयरथ चालू है...ओवर की चौथी गेंद ...ओह गेंद सीधी मुंह पर.....काफी दर्दनाक.....बहुत ही दर्दनाक..... मुझे अक्सर ताज्जुब होता है कि बल्लेबाज ने सुरक्षा के सारे साजो-सामान क्यों नहीं पहने थे। प्यार और जंग में सब जायज है।