पाकिस्तानी मूल के हमलावारों के पास गोला-बारूद का जखीरा
कैलिफोर्निया में अपनी पत्नी के साथ अंधाधुंध गोलीबारी कर 14 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला पाकिस्तानी मूल का बंदूकधारी चरमपंथियों के संपर्क में था। उनके घर से बरामद हथियारों के जखीरे से संकेत मिलता है कि वे एक और हमले की योजना बना रहे थे। रिजवान फारूक ने अपनी मंगेतर के लिए अमेरिकी वीजा इस्लामाबाद से लिया था। अमेरिका में कल हुए इस गोलीकांड में 14 लोग मारे गए थे और 17 लोग घायल हो गए थे।