![जेएनयू के समर्थन में विशाल मार्च, गुलाब से गुंडागर्दी का जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4a90de7ee069f5c9da0c8da5e4646a45.jpg)
जेएनयू के समर्थन में विशाल मार्च, गुलाब से गुंडागर्दी का जवाब
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी नारेबाजी को मुद्दा बनाकर पूरे संस्थान की छवि खराब करने और छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तार के खिलाफ आज हजारों की तादाद में लेखक, प्रोफेसर, कलाकर और आम नागरिक सड़कों पर उतरे। इस दौरान राष्ट्रवाद के नाम पर हो रही गुंडागर्दी का जवाब गुलाब के फूलों और जेएनयू के प्रति एकजुटकता के जरिये दिया गया।