![खालिद ने वानी की तारीफ में गढ़े कसीदे, बताया क्रांतिकारी, एबीवीपी भड़की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b4edb5f00a241fd7370aa7cc8efce46e.jpg)
खालिद ने वानी की तारीफ में गढ़े कसीदे, बताया क्रांतिकारी, एबीवीपी भड़की
देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्र उमर खालिद ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी पर विवादास्पद बयान दिया है। उमर खालिद ने वानी की तुलना मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है। खालिद ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘चे ग्वेरा ने कहा था- अगर मैं मर जाऊं और कोई दूसरा मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहे तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन ऐसे ही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे।’ उमर के इस कथन पर अखिल भारतीय विद़यार्थी परिषद भड़क गई है।