![गाड़ी चलाते वक्त 70 प्रतिशत लोगों में स्मार्टफोन इस्तेमाल की प्रवृत्ति खतरनाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8235a95a064ae2e4796e59023f74ce40.jpg)
गाड़ी चलाते वक्त 70 प्रतिशत लोगों में स्मार्टफोन इस्तेमाल की प्रवृत्ति खतरनाक
गाड़ी चलाते वक्त स्मार्टफोन के इस्तेमाल की प्रवृत्ति इन दिनों तेजी से बढ़ी है। इस प्रवृत्ति से न सिर्फ फोन इस्तेमाल करने वालों की जान को खतरा रहता है बल्कि दूसरे लोग भी बेवजह काल के ग्रास बन जाते हैं। गाड़ी चलाते वक्त स्मार्टफोन के इस्तेमाल से बचने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत एक सर्वे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।