आईपीएलः हैदराबाद को हराकर मुंबई भी प्ले-आॅफ में
आईपीएल मैचों के दो अहम मुकाबलों में आज राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर दिल्ली के खिलाफ जीतने के लिए मेहनत किए बिना इंद्रदेव की कृपा बरस गई। वहीं दूसरे एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के लिए मुंबई इंडियंस को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों में अब चेन्नई, राजस्थान राॅयल्स, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अलावा मुंबई इंडियंस भी शामिल हो गई है। नाॅकआउट दौर का मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच 19 मई को खेला जाएगा।