![मणिपुर में सेना पर ग्रेनेड हमला, 20 जवान शहीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5df605e33736d04f8011b9c35c40a06d.jpg)
मणिपुर में सेना पर ग्रेनेड हमला, 20 जवान शहीद
इंफाल से 80 किलोमीटर दूर तेंगनॉपाल-न्यू समतल रोड पर जब 6 डोगरा रेजिमेंट के जवान नियमित गश्त लगा रहे थे तभी एक अज्ञात उग्रवाद समूह ने उन पर हमला कर दिया। हमले में 20 जवान शहीद हो गए जबकि 11 जवान घायल हो गए।