भारतीय मूल की 11 वर्षीया अनुष्का का आईक्यू आइंस्टीन, हॉकिंग से भी तेज
ब्रिटेन में रह रही 11 साल की अनुष्का ने मेनसा के आईक्यू टेस्ट में 162 अंक प्राप्त कर देश में सबसे तेज दिमाग वाले छात्र का खिताब पाया है। अनुष्का बिनॉय ने उच्च आईक्यू वाले लोगों की संस्था मेनसा के निरीक्षण में संचालित कैटेल थर्ड बी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले एक प्रतिशत सभी अभ्यर्थियों में शुमार हो गई।