माहिष्मती ने 25 साल महेन्द्र बाहुबली का इंतजार किया। भल्लाल देव के अत्याचार, राजमाता शिवगामी देवी की हत्या का बदला लेने के लिए माहिष्मती चुपचाप खड़े रही। इंतजार तो दर्शकों ने भी कम नहीं किया, आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। माहिष्मती और दर्शकों का यह इंतजार सफल रहा।
बाहुबली फिल्म ने सन 2015 में तहलका मचा दिया था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण भारतीय फिल्म होते हुए भी उत्तर भारत में यह जबरदस्त चली। इसके अलावा व्हॉट्स ऐप चुटकुलों में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा के चुटकुलों की बहार आ गई थी।
बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली आज दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और उमड़ रही भीड़ ने इस फिल्म को वाकई बाहुबली सिद्ध कर दिया है।