सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मंगलवार को यहां अपने- अपने जोड़ीदारों के साथ विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस का पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में हार से पुरुष युगल में अभियान समाप्त हो गया।
युकी भांबरी भले ही समरकंद टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार गए लेकिन इससे वह रैंकिंग में 22 स्थान की लंबी छलांग लगाकर सोमदेव देववर्मन को पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गए।