![भाजपा सांसद के बोल, 10 दिन में हत्यारों को नहीं पकड़ा तो हम जिले को जला डालेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d6bc4643a616313de1a4a44054044ae4.jpg)
भाजपा सांसद के बोल, 10 दिन में हत्यारों को नहीं पकड़ा तो हम जिले को जला डालेंगे
दक्षिण कन्नड़ से भाजपा सांसद नलिन कटील ने कहा हैै कि अगर उनकी पार्टी के नेता के बेटे कार्तिक के हत्यारों को दस दिन के भीतर नहीं पकड़ा गया तो दक्षिण कन्नड़ को आग के हवाले कर दिया जाएगा।