![नकलची एंट मैन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cb52758391b4db9a26140469975b3651.jpg)
नकलची एंट मैन
आने वाली फिल्म एंड मैन की धूम मची हुई है। लेकिन चर्चा है कि एंट मैन जैसी हरकतें करता है वह काफी कुछ स्पाइडर मैन से मिलती जुलती हैं। अभी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है लेकिन चर्चा चल पड़ी है कि अगर एंट मैन भी स्पाइडर मैन की तरह ही स्टंट दिखाएगा तो फिर नए सुपरहीरो की क्या जरूरत है।