नीट परीक्षार्थी की आपत्तिजनक जांच दुर्भाग्यपूर्ण: सीबीएसई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केरल में नीट अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अंत:वस्त्र वस्त्र हटाने को कहे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि यह अति उत्साह का परिणाम है। दूसरी ओर, इस मामले की जांच लंबित रहने तक चार शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गूंज केरल विधानसभा में भी सुनाई दी। यहां पक्ष और विपक्ष दोनों ने घटना की निंदा की।