![मोदी ने राउरकेला का आधुनिक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/84018e00fda1a8f8f217baeacc31297e.jpg)
मोदी ने राउरकेला का आधुनिक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में 12,000 करोड़ रुपये की विस्तार एवं आधुनिकीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। इस परियोजना के तहत एक नई प्लेट मिल लगाई गई है।