 
 
                                    इशरत मामले में आरटीआई कर्ता से भारतीयता का सबूत मांगा
										    एक असमान्य घटना में गृह मंत्रालय ने इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़ी गुमशुदा फाइल से संबंधित मामले को देखने वाली एक सदस्यीय समिति का ब्यौरा जाहिर करने से पहले एक आरटीआई याचिकाकर्ता से यह साबित करने को कहा है कि वह भारतीय है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    