कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जाने के बीच चुनाव आयोग के तीन पूर्व प्रमुखों एमएस गिल, वीएस संपत और एचएस ब्रह्मा ने ने इस बात पर जोर दिया है कि मशीनों से छेड़छाड़ नहीं हो सकती।
निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे और १९ अप्रैल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच.एस. ब्रह्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद कामकाज संभालेंगे। विधि मंत्रालय ने इस संदर्भ में नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शु्रू कर दी है।
चुनाव आयोग ने राज्यों में एकसमान तरीके से आदर्श आचार संहिता लागू करने के अभाव पर मंगवार को खेद प्रकट किया और कहा कि नियमों को लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई में अधिक आक्रामक होने की आवश्यकता है।