![जिन्हें नहर किनारे ही ‘ठीक’ से आती है!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/88bd0e21e99a630d474cdc809d1bd600.jpg)
जिन्हें नहर किनारे ही ‘ठीक’ से आती है!
नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खुले में शौच न जाने के नियम ने कई बुजुर्गों की सुबह बिगाड़ दी है। बात सिर्फ खुले में शौच करने पर 250 रुपये जुर्माने की नहीं है, आदत की भी है। हालांकि लोग मानते है कि ठीक से सफाई रहेगी तो उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।