भारत ने रांची में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी की ठोस शुरुआत की। आज का खेल खत्म होने समय भारत ने पहली पारी में एक विकेट पर 120 रन बना लिए थे। स्टंप के समय मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बना कर विकेट पर थे। भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया। राहुल ने 67 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को सफलता मिली।