दूसरे दिन का सर्च ऑपरेशन करीब साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। अब रविवार सुबह को यह फिर शुरू होगा। डेरा सच्चा सौदा में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
डेरा में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती थी, जिसके विरुद्ध भारतीय सेना ने 2010 में एडवाइजरी जारी की। इस मामले पर पंजाब-चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने 2014 में सुनवाई की जहाँ हरियाणा सरकार ने डेरा को क्लीन चिट दे दी।
पंजाब की राजनीति में डेरों की अहम भूमिका रही है। नेता अपने वोटबैंक के लिए डेरों की शरण में जाते रहे हैं। देश विदेश में इन डेरों से करोड़ों भक्त जुड़े हैं। इनमें से प्रमुख सच्चा सौदा यानि बाबा राम रहीम, राधा स्वामी, निरंकारी, सच्चखंड बल्लां आदि प्रमुख हैं।