![तुर्की का दावा: फेटो ने भारत में किया घुसपैठ, कार्रवाई की जरूरत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e5d792a93646b009a852af399e3aef9f.jpg)
तुर्की का दावा: फेटो ने भारत में किया घुसपैठ, कार्रवाई की जरूरत
तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद काउसोगलू ने भारत से कहा है कि फतहुल्ला टेररिस्ट आर्गनाइजेशन (फेटो) ने भारत में घुसपैठ कर ली है। उन्होंने भारत से कहा कि फेटो को निकाल बाहर करने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है। पिछले महीने तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए वहां की सरकार ने फेटो को जिम्मेदार ठहराया है।