![पहली जनसभा में मोदी पर प्रियंका का तंज, यूपी को गोद लिए बच्चे की जरूरत नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5e36595fd6fe573aaed5d2ef012232b0.jpg)
पहली जनसभा में मोदी पर प्रियंका का तंज, यूपी को गोद लिए बच्चे की जरूरत नहीं
लंबे समय से कांग्रेसी उम्मीद लगाए बैठे थे कि गांधी परिवार की ओर से प्रियंका गांधी यूपी के चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरेंगी और उनकी यह उम्मीद आखिरकार शुक्रवार को पूरी हो गई।