अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म बॉम्बे वेलवेट का एक गाना सिल्विया 1959 के उस बेहद चर्चित नानावटी मामले से प्रेरित है, जिसकी देशभर के मीडिया में खासी चर्चा रही थी।
अनुराग कश्यप की फिल्म बाम्बे वेलवेट का इंतजार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अनुराग अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया ले कर आते हैं जिसका इंतजार दर्शकों को रहता है। वह फिल्मी कलाकारों के अलावा फिल्म निर्देशकों को भी अभिनेता बनाने का माद्दा रखते हैं।