हज में भगदड़: 18 भारतीयों समेत 717 लोगों की मौत
पिछले एक दशक में हज के दौरान हुए सबसे भीषण हादसे में सऊदी अरब के मक्का शहर के निकट मीना में भगदड़ में कम से कम 717 लोगों की मौत हो गई और 850 से अधिक अन्य घायल हैं। इस साल हज पर 1.5 लाख से ज्यादा भारतीयों सहित 20 लाख से ज्यादा यात्री गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस हादसे में 14 भारतीयों के मारे जाने की जानकारी दी है।