अफगानिस्तान की इकलौती महिला गर्वनर मासूमा मुरादी
महिलाओं को हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करने वाली दुनिया में पुरूष सलाहकारों से घिरी मासूमा मुरादी उस समाज के सामने मजबूती से खड़ी हैं जिसमें यौनिकता की जड़ें गहराई तक जमी हुई हैं और जो समाज महिलाओं के प्राधिकार स्वीकार करने का अभ्यस्त नहीं है।