विस्फोटकों से लदे ट्रक से मिस्र की सुरक्षा चौकी पर हमला, नौ की मौत
विस्फोटकों से लदे कचरे के एक ट्रक को चला रहा आत्मघाती हमलावर अपने वाहन को लेकर सोमवार को उत्तरी सिनाय की एक पुलिस इमारत के बाहर सुरक्षा जांच चौकी में घुस गया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये।