Advertisement

विस्फोटकों से लदे ट्रक से मिस्र की सुरक्षा चौकी पर हमला, नौ की मौत

विस्फोटकों से लदे कचरे के एक ट्रक को चला रहा आत्मघाती हमलावर अपने वाहन को लेकर सोमवार को उत्तरी सिनाय की एक पुलिस इमारत के बाहर सुरक्षा जांच चौकी में घुस गया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये।
विस्फोटकों से लदे ट्रक से मिस्र की सुरक्षा चौकी पर हमला, नौ की मौत

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक सिनाई प्रायद्वीप में अल-अरीश में हमले के बाद काले नकाब पहने आतंकवादियों ने जांच चौकी के आसपास मौजूद सैनिकों पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड दागे। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस इमारत के तीन तल पूरी तरह उड़ गये। मलबे से अब तक नौ शव मिले हैं लेकिन मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। दस घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच चौकी पर मौजूद दो अधिकारी सुरक्षित बच गये।

इस तरह की अपुष्ट खबरें भी हैं कि बंदूकधारियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। अधिकारियों के अनुसार कचरे का यह ट्रक अल-अरीश नगर पालिका से कुछ दिन पहले चोरी हो गया था। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी समूह ने नहीं ली है। लेकिन मौके पर मिस्र के इस्लामिक स्टेट संगठन की छाप दिखाई देती है।

एपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad