भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आज इंटरनेशलन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने सीएट क्रिकेट रेटिंग इंटरनेशलन अवार्ड 2017 के दौरान मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका के हाथों यह सम्मान ग्रहण किया।
भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन फार्म से गुजर रहे हैं लेकिन समय ही बताएगा कि वह विदेशी सरजमीं पर भी इस सफलता को दोहराने में सक्षम हैं या नहीं।
रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से कहा कि वे धीमी और स्पिनरों के मुफीद भारतीय पिचों की आलोचना करना बंद कर दें क्योंकि वह बार-बार दोहराये जाने वाले इस तरह के सवालों का जवाब देते-देते थक गये हैं। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के पहली पारी में 455 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम घरेलू स्पिनरों के दबदबा बनाने से 103 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही है।