![क्यूबा में फिदेल पर स्मारकों के नाम रखना प्रतिबंधित होगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2b0627f5a0bd384a8af1122c4f5d7790.jpg)
क्यूबा में फिदेल पर स्मारकों के नाम रखना प्रतिबंधित होगा
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा है कि उनके भाई फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद सरकार उनके नाम पर सड़कों और सार्वजनिक स्मारकों का नाम नहीं रखेगी क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति अपने लिए एेसी परंपरा नहीं चाहते थे।